Kannauj: Case Filed Against Bdo And Three Others For Embezzlement Of Rs 5.5 Lakh – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Oct 28, 2024 यह भी पढ़ें Uttarakhand News: Mahamandleshwar Pilot Baba Passed Away In… Aug 20, 2024 Thieves Came From Thar To Steal Scorpio Incident Captured In… Jan 27, 2025 {“_id”:”671e89f8c1cc728e060776e3″,”slug”:”kannauj-case-filed-against-bdo-and-three-others-for-embezzlement-of-rs-5-5-lakh-2024-10-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kannauj: साढ़े पांच लाख के गबन में बीडीओ समेत तीन पर मुकदमा, सदर ब्लॉक प्रमुख ने दर्ज कराई रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 28 Oct 2024 12:14 AM IST सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में धांधली को लेकर सदर ब्लॉक प्रमुख ने बीडीओ, जेई और अकाउंटेंट के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि तीनों ने आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण दर्शाकर 5.50 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बावजूद मौके पर कोई काम नहीं हुआ। ब्लॉक प्रमुख ने गबन की धनराशि वसूल किए जाने की मांग भी की है। सदर ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत टिड़ियापुर में सदर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, अवर अभियंता संतोष कुमार व अकाउंटेंट योगेश कुमार शुक्ला ने साजिश कर ग्राम टिडियापुर के एक आंगनबाड़ी केंद्र का फर्जी निर्माण दिखा कर 17 अक्तूबर को 5,59,318 रुपये निकाल लिए। मौके पर जाकर देखा तो केंद्र का निर्माण नहीं हुआ था। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने भी मामले की जांच के आदेश दिए थे। एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर बीडीओ, जेई व अकाउंटेंट के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। Source link Like0 Dislike0 17874000cookie-checkKannauj: Case Filed Against Bdo And Three Others For Embezzlement Of Rs 5.5 Lakh – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.