
रोष प्रकट करते कर्मचारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी में एचकेआरएन के तहत सिंचाई विभाग की महेंद्रगढ़ डिविजन में तैनात 42 कर्मचारियों को सात माह से वेतन नहीं मिला है। इसके चलते उनके परिवार की दिवाली फीकी बीतेगी। इससे खफा कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यालय परिसर के बाहर धरना देकर रोष जताया।
कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मंगलवार तक वेतन न मिलने पर वे और कड़ा कदम उठाने की रणनीति तैयार कर सकते हैं। दिवाली पर्व पर भी वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने धरना देकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने दिवाली पर सभी कर्मचारियों को 30 अक्तूबर तक वेतन देने की घोषणा की थी जबकि उनके डिविजन के कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला है। कई बार अधिकारियों के समक्ष वेतन दिलाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन, सभी प्रयास विफल रहे। सोमवार को धरनास्थल पर उपप्रधान अनिल कुमार, सचिव शमशेर सिंह, ललित, तुषार, विष्णु व मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.