Lg Gives Nod To Acb For Prosecution Against Five Pwd Engineers In Corruption Case – Amar Ujala Hindi News Live

वीके सक्सेना
विस्तार
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी अस्पतालों में निर्माण कार्य से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में लोक निर्माण विभाग के पांच इंजीनियरों के खिलाफ जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को अभियोजन की मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों में दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इलेक्ट्रिकल डिवीजन के दो सहायक इंजीनियर, तीन जूनियर इंजीनियर शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा, ‘इस साल छह मई को दर्ज की गई एफआईआर से संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ जांच की मंजूरी दे दी गई है। अनुमान है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों से संबंधित कार्यों से जुड़े घोटाले से सरकारी खजाने को 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।’
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी इंजीनियरों ने दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों लोक नायक, मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, जीबी पंत और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में आकस्मिक काम की आड़ में अपने पसंदीदा कंपनियों को टेंडर देने में मदद की। अधिकारियों ने दावा किया कि अब तक की गई जांच में यह पाया गया है कि आरोपी इंजीनियरों ने ‘जाली बिलों’ का उपयोग करके उनके लिए भुगतान को मंजूरी दे दी थी।

Comments are closed.