Himachal News Ministers Anirudh And Goma Offices Will Change Again In The Secretariat – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Oct 30, 2024 यह भी पढ़ें साउथ अफ्रीका को इस वजह से मिला था चोकर्स का टैग, WTC जीत से… Jun 14, 2025 6 Arrested With Drugs In Amritsar – Amar Ujala Hindi… Jun 17, 2025 {“_id”:”6720de684eaebc8344087c0a”,”slug”:”himachal-news-ministers-anirudh-and-goma-offices-will-change-again-in-the-secretariat-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: सचिवालय में फिर बदलेंगे मंत्री अनिरुद्ध और गोमा के कार्यालय, यहां होंगे शिफ्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} कैबिनट मंत्री अनिरुद्ध सिंह और यादविंद्र गोमा के कार्यालय अगले महीने आर्म्सडेल भवन की पांचवीं से छठी मंजिल के लिए शिफ्ट किए जाएंगे। कैबिनट मंत्री अनिरुद्ध सिंह और यादविंद्र गोमा – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क विस्तार राज्य सचिवालय में दो मंत्रियों अनिरुद्ध सिंह और यादविंद्र गोमा के कार्यालय फिर बदलेंगे। इनके दफ्तर अगले महीने आर्म्सडेल भवन की पांचवीं से छठी मंजिल के लिए शिफ्ट किए जाएंगे। इनके कार्यालयों का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। अब इनके रंग-रोगन और सजावट का काम ही चल रहा है। मंत्रियों के स्टाफ के लिए भी अलग कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का कार्यालय कुछ महीने पहले ही एलर्जली भवन से नए आर्म्सडेल भवन के लिए स्थानांतरित किया था। उस वक्त नए बने युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा के दफ्तर को भी इसी भवन के लिए बदला था। इन्हें इस भवन की पांचवीं मंजिल में कार्यालय दिए गए। मुख्यमंत्री और अन्य सभी मंत्री एलर्जली भवन में ही बैठते हैं, जबकि दो मंत्री ही इस नए भवन में बैठाए गए। अब इन्हें फिर से छठी मंजिल के लिए बदला जा रहा है। इसकी वजह यह है कि निचली मंजिल में मंत्रियों और उनके स्टाफ के लिए पर्याप्त कक्ष और स्थान नहीं है। न ही मंत्रियों के दफ्तरों को सही तरीके से बना माना जा रहा है। इन दिनों दोनों के नए कार्यालयों की फर्निशिंग चल रही है। महीने भर में यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद फर्नीचर की सेटिंग होते ही इनके दफ्तर एक मंजिल और ऊपर बदले जाएंगे। राज्य लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण वर्मा ने कहा कि भवन की छठी मंजिल में किया जा रहा सिविल वर्क पूरा हो चुका है। ब्यूटीफिकेशन का काम भी होगा शुरू नए आर्म्सडेल भवन की सातवीं मंजिल के ब्यूटीफिकेशन का काम भी जल्दी शुरू होगा। इसमें कई जगहें खाली हैं, उनकी ब्यूटीफिकेशन की जाएगी। इस सौंदर्यीकरण का एक बार लगाया टेंडर रद्द कर दिया है। अब इसे जल्दी ही दूसरी बार लगाया जाएगा। Source link Like0 Dislike0 17995700cookie-checkHimachal News Ministers Anirudh And Goma Offices Will Change Again In The Secretariat – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.