Dead Body Of A Teacher Found Hanging In Her House In Gajraula Amroha – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Oct 31, 2024 यह भी पढ़ें 15000 रुपये की रिश्वत लेते सहकारिता अधिकारी रंगेहाथ… Dec 27, 2024 Phd Admission Case: Hpu’s Five Member Committee Will… Jan 24, 2025 {“_id”:”67225c6e1b351b82b9098e07″,”slug”:”dead-body-of-a-teacher-found-hanging-in-her-house-in-gajraula-amroha-2024-10-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘बेटी भी हमेशा के लिए छोड़ गई’: घर में फंदे पर लटका मिला अध्यापिका का शव, कुछ साल पहले पिता की हुई थी मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, गजरौला (अमरोहा) Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 30 Oct 2024 09:49 PM IST सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि शिक्षिका के फंदे पर लटक कर जान देने का मामला सामने आया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मनीषी का फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला विस्तार इंचार्ज अध्यापिका का शव घर में ही फंदे पर लटका मिला। संभल के असमोली ब्लॉक के दबोई कलां के जूनियर हाई स्कूल में उनकी तैनाती थी। काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर मां ने आवाज लगाई। खिड़की से कमरे में झांकने पर शव लटका देख मां के चीखने की आवाज से मोहल्ले के लोगों को पता चला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई। शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंगा नगर मोहल्ला निवासी माया देवी का घर रेलवे लाइन किनारे है। उन्होंने बताया कि उनकी 28 वर्षीय बेटी मनीषी संभल के असमोली ब्लॉक के दबोई कलां गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल की इंचार्ज अध्यापिका थीं। मंगलवार रात दोनों मां-बेटी खाना खाकर घर में सो गईं। बुधवार सुबह उठकर घर का काम किया। शिक्षिका बेटी मनीषी पड़ोस की दुकान से चीनी खरीद कर लाईं और चाय बनाई। दोनों ने साथ चाय पी। इसके बाद वह घर के काम में लग गईं। बेटी अंदर कमरे में चली गई। Source link Like0 Dislike0 18050500cookie-checkDead Body Of A Teacher Found Hanging In Her House In Gajraula Amroha – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.