Criminals Fired Bullets At House In Karnal, The Bullet Reached The Bedroom Wall – Amar Ujala Hindi News Live

गोली को देखते हुए
– फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल की विकास कॉलोनी में शुक्रवार रात को बदमाशों ने एक घर पर गोली चलाकर दहशत फैलाने का प्रयास किया। गोली घर के तीन दरवाजों को चीरते हुए बेडरूम की दीवार तक जा पहुंची, जहां परिवार के सदस्य मौजूद थे। इस वारदात के बाद परिवार में भय का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित रंजन ठाकुर ने बताया कि रात करीब दस बजे जब वह अपने बच्चों के साथ कमरे में था, तभी अचानक एक गोली दरवाजों को पार करते हुए कमरे की दीवार पर लगी। सौभाग्य से, गोली किसी को नहीं लगी। रंजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डीएसपी, सीआईए और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। रंजन का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश या झगड़ा नहीं है, इसलिए उसे नहीं पता कि यह गोली किसने और क्यों चलाई।
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.