Nagaur News: 77 Kg Doda Poppy Kept In The House For Drug Smuggling Seized, Accused Absconds – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Nov 3, 2024 यह भी पढ़ें Lectrix EV ने लॉन्च किए एक्टिवा से भी सस्ते इलेक्ट्रिक… Jul 26, 2023 सूर्य का महागोचर बदलेगा 3 राशियों का भाग्य, 1 महीने तक… Jul 27, 2024 {“_id”:”6727a88bec18a16d180c8973″,”slug”:”nagaur-news-77-kg-doda-poppy-kept-in-the-house-for-drug-smuggling-seized-accused-absconds-2024-11-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Nagaur News : मादक पदार्थों की तस्करी के लिए घर में रखा 77 किलो डोडा पोस्त जब्त, भनक लगते ही आरोपी हुआ फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पुलिस ने खींवसर उपचुनावों में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए घर में रखा 77 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 11 लाख 60 हजार रुपये बताई गई है। राजस्थान – फोटो : अमर उजाला विस्तार नागौर पुलिस ने खींवसर उपचुनाव चुनाव को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए खींवसर विधानसभा क्षेत्र के पांचौड़ी थाना इलाके के भोमासर गांव में मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र सुखराम जाट घर से 11.60 लाख रुपये का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उपचुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करने के इरादे से आरोपी ने अपने घर में 11 लाख 60 हजार रुपये के डोडा पोस्त को घर में छुपाकर रखा था। मुखबिर से सूचना मिलते ही पांचौड़ी थाना पुलिस ने अचानक दबिश दी लेकिन आरोपी को जैसे ही पुलिस की भनक लगी वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर से 77 किलो 290 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। थाना अधिकारी हरजीराम ने बताया कि मुखबिर सूचना मिलने के बाद आरोपी के घर पर दबिश दी गई, जिसमें आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से प्लास्टिक के पांच कट्टों में भरा 77.290 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत 11.60 लाख रुपये है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Source link Like0 Dislike0 18230500cookie-checkNagaur News: 77 Kg Doda Poppy Kept In The House For Drug Smuggling Seized, Accused Absconds – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.