Rajasthan Bypoll Law Minister Jogaram Patel Said Government Will Bring New Law Against Religious Conversion – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan Bypoll:उपचुनाव के बीच Bjp का दांव, विधि मंत्री बोले
राजस्थान में उपचुनावों के बीच बीजेपी ने एक नया शगूफा छोड़ दिया है। राजस्थान के विधि मंत्री जोगाराम पटेल का कहना है कि राज्य सरकार धर्म परिवर्तन के खिलाफ नए कड़े कानून वाला बिल लाएगी। इसके लिए एमपी और उत्तराखंड के कानूनों का अध्ययन किया जा रहा है।

Comments are closed.