हरियाणा के पानीपत के राजनगर में बहनों से भैया दूज पर तिलक कराकर घर से निकले दो भाइयों का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। दोनों भाई एक्टिवा पर घर से घूमने के लिए निकले थे। वह संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आ गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छोटा भाई ट्रैक पर लघु शंका कर रहा था, इसी वक्त ट्रेन आ गई। बड़े भाई ने उसे बचाने की कोशिश की तो दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। भैया दूज पर दोनों भाइयों की मौत होने से राजनगर में मातम छाया है। जीआरपी कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर यहां घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अब जीआरपी मामले की गहन जांच कर रही है।

Comments are closed.