Kheenvsar Bypoll: Opposition To Revantram Danga Even Before His Address In The Public Meeting – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Nov 5, 2024 {“_id”:”6729c2e3ede5df8d1e0876ae”,”slug”:”kheenvsar-bypoll-opposition-to-revantram-danga-even-before-his-address-in-the-public-meeting-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kheenvsar Bypoll: भाजपा प्रत्याशी के संबोधन पर भड़क उठे लोग, समर्थकों से भिड़े, ऐसा क्या बोल गए रेवंतराम डांगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} खींवसर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की चुनावी सभा में विकास कार्यों को लेकर बहस छिड़ गई। जैसे ही रेवंतराम डांगा ने सभा को संबोधित करना शुरू किया, वहां मौजूद कुछ लोगों ने खींवसर के विकास का श्रेय हनुमान बेनीवाल को देते हुए भाजपा का विरोध किया। भाजपा प्रत्याशी की जनसभा में हंगामा। – फोटो : अमर उजाला विस्तार खींवसर उपचुनाव से पहले ही भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जनसभा में विकास के कार्यों को लेकर शुरू हुआ विरोध तू-तड़ाक पर पहुंच गया। खींवसर उपचुनाव में जनसभा के लिए पहुंचे रेवंतराम डांगा अपना उद्बोधन शुरू ही किया तभी सामने बैठे लोगों ने कहा कि खींवसर में आपने क्या विकास कार्य करवाए। खींवसर में जितना विकास कार्य हुआ है वह बेनीवाल ने करवाया है। इसी को लेकर कार्यक्रम में तू ताड़क हो गई। बता दें कि खींवसर उपचुनाव के दौरान देर रात्रि में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने रोल ग्राम पंचायत के चोपड़ों गुजरों की ढाणी में अपनी चुनावी सभा करने पहुंचे। जैसे ही वो सभा को संबोधित करने पहुंचे उसी दौरान वहां पर कुछ लोग जमकर बेनीवाल के जयकारे लगाने लगे। इसके बाद बीजेपी की ओर से भी रेवत राम डांगा के जयकारे लगाए जाने लगे। उसके बाद रेवंतराम डांगा के और बेनीवाल के समर्थक दोनों ही आमने-सामने हो गए। रेवत राम डांगा अपने चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने लग गए। विकास कार्यों को लेकर बात शुरू की। तभी स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के बीच जंग छिड़ गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि आपने क्या खींवसर के लिए विकास का कार्य करवाया। विकास का कार्य तो सारा ही हनुमान बेनीवाल ने ही करवाया है। इस पर रेवंतराम डांगा ने बोला कि हनुमान बेनीवाल ने क्या करवाया है यह सब विकास कार्य मैंने करवाया है। इस बात पर माहौल बिगड़ता चला गया। संबंधित वीडियो यह भी पढ़ें Maihar News: बड़े ने सोते समय कुल्हाड़ी से अलग कर दी छोटे… May 5, 2025 Councilors Raised Questions On The System On Problems… Jul 13, 2024 Source link Like0 Dislike0 18309500cookie-checkKheenvsar Bypoll: Opposition To Revantram Danga Even Before His Address In The Public Meeting – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.