Cm Sukvinder Singh Shuku Participated In Dc Sp Conference In Shimla – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Nov 9, 2024 यह भी पढ़ें Wife के नाम से Post Office में 2 साल की FD में ₹2,00,000 जमा… May 28, 2025 Fog Slows Down The Speed Of Trains, More Than 33 Trains Are… Jan 6, 2025 {“_id”:”672ef5e47cab018ac500bf87″,”slug”:”cm-sukvinder-singh-shuku-participated-in-dc-sp-conference-in-shimla-2024-11-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal CM: ‘नशे को रोकने के लिए आईजी की अगुवाई में बनेगा विंग, अवैध खनन के खिलाफ भी करें कड़ी कार्रवाई'”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए। वहीं, मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। डीसी-एसपी सम्मेलन के दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्ख – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी विस्तार हिमाचल सरकार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई तेज करने और नशे पर रोक के लिए आईजी स्तर के नेतृत्व में एक विंग बनाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाना सरकार की प्राथमिकता है। अमर उजाला ने शुक्रवार को ‘’हिमाचल की नई पौध को खोखला कर रहा नशा… कई स्कूली बच्चे भी ले रहे ड्रग्स’’ शीर्षक से इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। सचिवालय में उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन में सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में बढ़ती नशे की लत को दूर करना होगा। बाहर से आने वाले नशीले पदार्थों को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों से लगती सीमाओं पर कड़ी निगरानी की जरूरत है। प्रदेश के युवाओं को नशे से किसी भी कीमत पर छुटकारा दिलाना सरकार और प्रशासन की अहम जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, शिमला और सोलन जिलों के अधिकारियों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने सभी डीसी और एसपी को जिलों में सुशासन पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। Source link Like0 Dislike0 18551500cookie-checkCm Sukvinder Singh Shuku Participated In Dc Sp Conference In Shimla – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.