Alwar News: Tiger St 15 Seen For The First Time In The Season, Tourists Did A Lot Of Photography In Sariska – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Nov 10, 2024 यह भी पढ़ें Jalore News: Drunk Youth Drives His Speeding Car Over… Apr 21, 2025 Jabalpur: Thugs Extort Money From Salon Employee By… Nov 17, 2024 {“_id”:”672f641b7f48eb12f402aed7″,”slug”:”alwar-news-tiger-st-15-seen-for-the-first-time-in-the-season-tourists-did-a-lot-of-photography-in-sariska-2024-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Alwar News : सीजन में पहली बार दिखाई दिया टाइगर एसटी 15, सरिस्का पहुंचे पर्यटकों ने जमकर की फोटोग्राफी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अक्टूबर से शुरू हुए सीजन में प्रदेश के रणथंभौर और सरिस्का अभयारण्यों में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। सरिस्का में इस सीजन में पहली बार एसटी 15 के नजर आने से पर्यटक काफी खुश नजर आए। इस सीजन में अब तक केवल दो ही टाइगर दिखाई दे रहे थे। राजस्थान – फोटो : सोशल मीडिया विस्तार अलवर के सरिस्का अभयारण्य में पहली बार एसटी 15 के दीदार से पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई। एक अक्टूबर को शुरू हुए इस पर्यटक सीजन में अभी तक एसटी 9 और एसटी 21 की साइटिंग ही हो रही थी लेकिन एसटी 9 से जन्मे टाइगर एसटी 15 के दीदार भी कल शाम की सफारी में हो गए। एसटी 15 की साइटिंग से पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सरिस्का में इस समय 43 बाघ-बाघिन हैं, जिनमे से एक बाघ हरियाणा में विचरण कर रहा है। टेरेटरी की तलाश में यह टाइगर पिछले 15 अगस्त को हरियाणा पहुंच था और तब से वहीं डेरा डाले हुए है। हालांकि बीच में यह कोटकासिम इलाके में देखा गया था लेकिन यह वापस हरियाणा के झबुआ के जंगलों में पहुंच गया। इसके अलावा टाइगर एसटी 14 राजगढ़ के पास के जंगलों में विचरण कर रहा है। इन दो टाइगरों के अलावा ज्यादातर टाइगर सरिस्का में ही हैं लेकिन इस पर्यटन सीजन में अब तक केवल दो टाइगर ही दिखाई दे रहे थे। इसी बीच कल शाम को पहली बार एसटी 15 भी नजर आया। सामान्यत: इसके दीदार होना मुश्किल रहता है लेकिन इस बार इसकी भी साइटिंग हो गई। पर्यटकों ने काफी देर तक एसटी 15 के फोटो लिए। यह टाइगर सदर रेंज के घने जंगलों में दिखाई दिया था। Source link Like0 Dislike0 18579700cookie-checkAlwar News: Tiger St 15 Seen For The First Time In The Season, Tourists Did A Lot Of Photography In Sariska – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.