Tripartite Meeting Will Be Held On November 18 On The Demands Of Electricity Board Employees – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Nov 12, 2024 यह भी पढ़ें Bihar News :सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मनाने के लिए किया ऐसा… Jul 29, 2023 नए कार्यों की शुरुआत के लिए उत्तम दिन, खर्च पर रखना होगा… Jun 27, 2024 {“_id”:”6731f8ed368b6eca31078eac”,”slug”:”tripartite-meeting-will-be-held-on-november-18-on-the-demands-of-electricity-board-employees-2024-11-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: बिजली बोर्ड कर्मचारियों की मांगों पर 18 नवंबर को होगी त्रिपक्षीय बैठक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Mon, 11 Nov 2024 06:02 PM IST ऊर्जा सचिव राकेश कंवर और संयुक्त मोर्चा के बीच सचिवालय में हुई बैठक में विभिन्न मांगों पर मंथन हुआ। बिजली बोर्ड कर्मी(फाइल) – फोटो : अमर उजाला विस्तार हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारियों की मांगों पर 18 नवंबर को त्रिपक्षीय बैठक होगी। सोमवार को ऊर्जा सचिव राकेश कंवर और संयुक्त मोर्चा के बीच सचिवालय में हुई बैठक में विभिन्न मांगों पर मंथन हुआ। बैठक में सहमति बनी कि 18 नवंबर की बैठक में सरकार, बिजली बोर्ड प्रबंधन और संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी मिलकर मांगों का समाधान निकालेंगे। फिलहाल मांगों के पूरा होने तक संयुक्त मोर्चा का वर्क टू रूल जारी रहेगा। कर्मचारी और अभियंता सुबह नौ से शाम छह बजे तक ही सेवाएं देंगे। उपभोक्ताओं की केवाईसी को लेकर शुरू किया गया काम भी बोर्ड कर्मचारी अभी नहीं करेंगे। सोमवार को संयुक्त मोर्चा के संयोजक लाेकेश ठाकुर और सहसंयोजक हीरालाल वर्मा ने ऊर्जा सचिव राकेश कंवर के साथ सचिवालय में बैठक की। बैठक बोर्ड प्रबंधन के साथ प्रस्तावित थी, लेकिन प्रबंध निदेशक संदीप कुमार के शिमला में नहीं होने के चलते ऊर्जा सचिव ने स्वयं मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। सहसंयोजक हीरालाल वर्मा ने बताया कि 6 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में बोर्ड प्रबंधन को संयुक्त मोर्चा के साथ बैठक करने और मुद्दों को हल करने का निर्देश दिया गया था। अब 18 नवंबर को सचिव (विद्युत), मुख्यमंत्री के सचिव और बोर्ड प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा प्रदेश के लोगों के लिए सेवाओं की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सरकार और प्रबंधन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। Source link Like0 Dislike0 18681500cookie-checkTripartite Meeting Will Be Held On November 18 On The Demands Of Electricity Board Employees – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.