Shimla Vocational Teachers Strike Continues For The Ninth Day – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Nov 13, 2024 यह भी पढ़ें Chittorgarh: Dispute Over Taking Gravel Dumper Without… Aug 31, 2024 लंच में बनाएं टेस्टी मसालेदार भरवां परवल, नोट कर लें आसान सी… May 20, 2024 {“_id”:”673361aab33b438e11085c05″,”slug”:”shimla-vocational-teachers-strike-continues-for-the-ninth-day-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla Vocational Teachers: वोकेशनल शिक्षकों की शिक्षा मंत्री के साथ बैठक टली, नौवें दिन भी जारी रहा धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मंगलवार को नौवें दिन भी राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में वोकेशनल शिक्षकों का धरना जारी रहा। मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से प्रस्तावित बैठक नहीं हो सकी। पढ़ें पूरी खबर… शिमला के चौड़ा मैदान में वोकेशनल अध्यापक अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी विस्तार वोकेशनल शिक्षकों की मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से प्रस्तावित बैठक नहीं हो सकी। पारिवारिक कारणों के चलते शिक्षा मंत्री को शहर से बाहर जाना पड़ा। अब शिक्षा मंत्री के शिमला लौटने के बाद ही बैठक होने के आसार हैं। मंगलवार को नौवें दिन भी राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में शिक्षकों का धरना जारी रहा। पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने धरना स्थल पर जाकर शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया। सिंघा ने कहा कि सरकार को शिक्षकों के भविष्य की चिंता करते हुए स्थायी नीति बनानी चाहिए। वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी ढटवालिया ने बताया कि शिक्षकों के लिए हरियाणा की तर्ज पर नीति बनाई जानी चाहिए। निजी कंपनियों को बाहर करते हुए शिक्षकों को विभाग के अधीन लेना चाहिए। वेतन का एरियर जल्द जारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ बैठक करने के लिए संघ ने पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शिक्षा मंत्री को हर मांग से विस्तार में अवगत कराया जाएगा। निजी कंपनियों की ओर से की जा रही मनमानी की जानकारी भी दी जाएगी। अध्यक्ष अश्वनी ढटवालिया ने कहा कि मंगलवार को शिक्षा मंत्री को शिमला से बाहर जाना पड़ा। जब मंत्री वापस लौटेंगे तो उनसे मुलाकात की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को भी धरना जारी रहेगा। Source link Like0 Dislike0 18751400cookie-checkShimla Vocational Teachers Strike Continues For The Ninth Day – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.