Sirohi News: Bjp Members Expressed Anger Over Collection Of Money In The Name Of Kyc – Rajasthan News राजस्थान By On Nov 14, 2024 यह भी पढ़ें 400 अंकों की मजबूती के साथ खुला बीएसई सेंसेक्स Jun 21, 2022 पिघल जाएगी शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी, डाइट में शामिल करें… Oct 4, 2024 {“_id”:”6734948d0ed49c612404ae33″,”slug”:”bjp-workers-were-outraged-by-collecting-money-from-food-security-beneficiaries-and-people-of-bpl-families-in-the-name-of-kyc-expressed-their-anger-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2311642-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirohi News: केवाईसी के नाम पर पैसे वसूलने पर भाजपाइयों ने जताया आक्रोश, दोषियों पर कार्रवाई की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} जिले में केवाईसी के नाम पर खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों और बीपीएल परिवारों से पैसे वसूले जाने पर भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला रसद प्रवर्तन अधिकारी सहीराम से मुलाकात कर इस पर आपत्ति जताई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सिरोही। खाद्य सुरक्षा लाभार्थी व बीपीएल परिवारों के लोगों से केवाईसी के नाम पर पैसे वसूलने से भ विस्तार जिले में खाद्य सुरक्षा लाभार्थी और बीपीएल परिवारों के लोगों से केवाईसी के नाम पर पैसे वसूलने से बुधवार को भाजपाइयों का आक्रोश फूट पड़ा। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला रसद प्रवर्तन अधिकारी सहीराम से मुलाकात की तथा इस पर आपत्ति जताई। इसके साथ ही एक ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कारवाई करने की मांग की गई। जिला रसद प्रवर्तन अधिकारी सहीराम से मुलाकात के दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री सहित भाजपाइयों का कहना था कि केंद्र व राज्य सरकार की मंशा है कि गरीब एवं वंचित लोगों को महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। लेकिन कांग्रेस मानसिकता वालो लोग उन योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। कुछ कांग्रेसी राशन डीलर उज्ज्वला योजनाओं के लाभार्थी को सब्सिडी के लिए केवाईसी करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ये लोग केवाईसी करने के नाम पर 100 से 200 रुपये तक वसूल रहे हैं। ऐसे राशन डीलर और गैस एजेंसी वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। इस पर पर प्रवर्तन अधिकारी सहीराम द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल राशन डीलर व गैस एजेंसी को फ़ोन भविष्य में इस प्रकार के शिकायतें नहीं आने देने के लिए पाबंद किया गया। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि कोई राशन डीलर इस आदेश की पालना नहीं करते तथा अवहेलना करते हुए पाया गया तो नियमानुसार अग्रिम कारवाई की जाएगी। उन्होंने राशन डीलरों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्रता रखने वालों को मिले तथा किसी को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध करने के आदेश दिए। इस मौके पर आईटी सेल के शैतानसिंह परमार, युवा मोर्चा के प्रकाश मेघवाल, नगर कोषाध्यक्ष दिनेश वैष्णव, हितेंद्र ओझा एवं जितेंद्र खत्री आदि मौजूद रहे। Source link Like0 Dislike0 18808300cookie-checkSirohi News: Bjp Members Expressed Anger Over Collection Of Money In The Name Of Kyc – Rajasthan Newsyes
Comments are closed.