Case Of Cheating Of Minister Nandi Son: Money Deposited In Bank Accounts Of Bareilly, Kolkata And Siliguri – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Nov 16, 2024 यह भी पढ़ें Mohan Bhagwat In Nagpur Rss Volunteers Accepted In Society… Apr 5, 2025 Agar Malwa News: बेमौसम हुई बारिश की मार, किसानों को फिर… Jun 4, 2025 {“_id”:”67386fd54780764d82032fe1″,”slug”:”case-of-cheating-of-minister-nandi-son-money-deposited-in-bank-accounts-of-bareilly-kolkata-and-siliguri-2024-11-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मंत्री नंदी के बेटे से ठगी का मामला : बरेली, कोलकाता व सिलीगुड़ी के बैंक खातों में जमा कराई गई रकम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 16 Nov 2024 03:41 PM IST पुलिस अब इन तीनों ही खातों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। जांच में यह भी पता चला है कि बरेली के आईसीआईसीआई बैंक, कोलकाता के एक्सिस बैंक और सिलीगुड़ी के यूको में पैसा जमा होने के बाद ठगों ने इन खातों से करीब 60 अन्य बैंक खातों में ठगी की रकम को ट्रांसफर कर दिया है। नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मंत्री। – फोटो : अमर उजाला। विस्तार कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे की व्हाट्सएप पर तस्वीर लगाकर 2.08 करोड़ रुपये ठगी के मामले में साइबर पुलिस को अहम सुराग मिला है। पता चला है कि साइबर ठगों ने बरेली, कोलकाता और दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी स्थित बैंक में रकम को जमा कराया है। पुलिस अब इन तीनों ही खातों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। जांच में यह भी पता चला है कि बरेली के आईसीआईसीआई बैंक, कोलकाता के एक्सिस बैंक और सिलीगुड़ी के यूको में पैसा जमा होने के बाद ठगों ने इन खातों से करीब 60 अन्य बैंक खातों में ठगी की रकम को ट्रांसफर कर दिया है। यह पैसे कोलकाता के अलावा कई अलग-अलग राज्यों में भेजे गए हैं। किसी खाते में 20 हजार तो किसी में लाखों रुपये भेजे गए हैं। पुलिस इन सभी बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है। साथ ही खाताधारकों का रिकॉर्ड खंगाल ठगों की पहचान करने में जुट गई है। अफसरों का यह भी कहना है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए साइबर ठग इस तरह का काम करते हैं। ताकि साइबर पुलिस उन तक न पहुंच पाए। बहरहाल, किन-किन खातों में पैसा गया है पुलिस सभी की लिस्ट बना चुकी है। Source link Like0 Dislike0 18968100cookie-checkCase Of Cheating Of Minister Nandi Son: Money Deposited In Bank Accounts Of Bareilly, Kolkata And Siliguri – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.