Dead Body Of Girl Who Went To Drink Water Found In Well, Identified Through Slippers And Jerkin – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Nov 16, 2024 {“_id”:”67381a60743c901e59092709″,”slug”:”dead-body-of-girl-who-went-to-drink-water-found-in-well-identified-through-slippers-and-jerkin-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2321723-2024-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ujjain News: पानी पीने गई बालिका का कुएं से मिला शव, चप्पल और जैकेट से पहचान, पुलिस ने शुरू की जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} कुएं से मिला बालिका का शव। उज्जैन जिले में खेत पर काम कर रही एक बालिका शुक्रवार दोपहर पानी पीने के लिए पड़ोसी के खेत पर गई थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान कुएं के पास उसकी चप्पल और जैकेट दिखाई दी। शंका होने पर कुएं में खोजबीन शुरू की गई। लगभग आधे घंटे बाद उसका शव कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तराना थाना के एसआई हरिराम अंगोरिया ने बताया कि ग्राम कोदरीखेड़ा में रहने वाला गुर्जर परिवार दोपहर में खेत पर काम कर रहा था। परिवार की 15 वर्षीय बालिका रचना पानी पीने के लिए पड़ोसी खेत मालिक मेहरबान सिंह के कुएं पर गई थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने सोचा कि वह घर चली गई होगी। लेकिन, जब वह घर भी नहीं पहुंची तो परिवार वाले दोपहर 2 बजे मेहरबान सिंह के खेत पर पहुंचे और आसपास खोजबीन की। इस दौरान कुएं के पास रचना की चप्पल और जैकेट पड़ी मिली। शंका होने पर ग्रामीणों को बुलाया गया और कुएं में तलाश की गई। करीब आधे घंटे बाद रचना का शव कुएं से निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। परिजनों का कहना है कि संभवतः पानी पीते समय उसका पैर फिसल गया होगा और वह कुएं में गिर गई। हालांकि, जैकेट और चप्पल बाहर मिलने के कारण मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। एसआई अंगोरिया के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो जाएगी। यह भी पढ़ें TCS, HDFC, एयरटेल, ICICI और Infosys के निवेशकों की हुई कमाई,… Dec 15, 2024 Himachal Govt Notice To Employee Leaders Protest Gave 15… Aug 29, 2024 Source link Like0 Dislike0 18973500cookie-checkDead Body Of Girl Who Went To Drink Water Found In Well, Identified Through Slippers And Jerkin – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.