Massive Fire Broke Out In Two Shops In Gaya Goods Worth Lakhs Destroyed Bihar News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Nov 17, 2024 यह भी पढ़ें जिला प्रशासन की लोगों से की अपील, घबराएं नहीं, सावधानी… Aug 28, 2022 Uttarakhand: चारधाम में धारण क्षमता से तय हो श्रद्धालुओं की… Apr 13, 2025 {“_id”:”67396d1038239d5e1705ced5″,”slug”:”bihar-news-huge-fire-broke-out-in-two-shops-in-gaya-people-were-scared-after-seeing-the-smoke-2024-11-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: दो दुकानों में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख सहमे लोग; लाखों रुपये के सामान जलकर राख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Gaya News: अगलगी की घटना में दुकान के अंदर रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की 16 वाहनें मौके पर पहुंची। घटना के बाद लगी भीड़। – फोटो : अमर उजाला विस्तार बिहार के गया जिले में दो दुकानों में भीषण आग लग गई। धुएं का गुहार देख आसपास के लोग सहम गए। इधर, फौरन फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गई। हालांकि आग बुझने तक दोनों दुकानों के सारे सामान जल कर राख हो गए। यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरात अहमद रोड की है। कपड़ा दुकान में लगी थी आग मिली जानकारी के मुताबिक गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरात अहमद रोड मुरारपुर स्थित 2 दुकान में भीषण आग लगी है। आग इतनी भयावह थी कि ट्रांसपोर्ट के ऊपरी तल्ले पर बाला जी इंटरप्राइजेज दुकान में भी आग लग गई है। दुकान के अंदर से धुएं का फब्बारा देख स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि रेडीमेड कपड़ा का गोदाम था। इसमें आग लगी है। लाखों के नुकसान की आशंका अगलगी की घटना में दुकान के अंदर रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की 16 वाहनें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गई। एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है। लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपये के सामान के नुकसान की आशंका है। साथ ही आग लगने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड का कहना है कि नुकसान आकलन किया जा रहा है। दुकानदार से पूछताछ चल रही है। Source link Like0 Dislike0 19016900cookie-checkMassive Fire Broke Out In Two Shops In Gaya Goods Worth Lakhs Destroyed Bihar News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.