बेजान हड्डियों में जान फूंक देगा रागी चीला, मिलेगा भरपूर कैल्शियम, नाश्ते में बनाकर जरूर खाएं


रागी चीला रेसिपी- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
रागी चीला रेसिपी

नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है। ज्यादातर घरों में बेसन का चीला, सूजी का चीला तो बनता है, लेकिन क्या आपने कभी रागी का चीला बनाकर खाया है। रागी एक तरह का आटा होता है। जिसे फिंगर मिलेट (Finger millet) कहते हैं। रागी बेहद पौष्टिक अनाज में शामिल है जिसमें भरपूर कैल्शियम पाया जाता है। नाश्ते में रागी चीलाकर बनाकर खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। रागी में कैल्शियम के अलावा प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, एनर्जी, फाइबर और विटामिन मिनरल पाए जाते हैं। रागी चीला बनाना भी बेहद आसान है। इसके फायदे इतने हैं कि आप इसे अपने नाश्ते में जरूर शामिल करेंगे। जानिए कैसे बनाते हैं रागी का हेल्दी और टेस्टी चीला।

रागी चीला बनाने के लिए सामग्री:

चीला बनाने के लिए करीब 1 कप रागी का आटा लें। इसमें 3/4 कप दही मिलाना है। करीब 3/4 कप बारीक कटी अपनी पसंद की सब्जी, मिक्स करने के लिए गुनगुना पानी और सीजनिंग अपने हिसाब से रख लें।

रागी चीला की रेसिपी:

पहला स्टेप: सबसे पहले रागी के आटे के हल्का छान लें और एक बाउल में डालें। अब इसमें दही डाल दें और दोनों चीजों को मिक्स कर लें। अब सारी पसंदीदा बारीक कटी सब्जी मिला लें। आप चीला में प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, धनिया पत्ता डाल सकते हैं।

दूसरा स्टेप: अब थोड़ा थोड़ा गुनगुना पानी मिलाते हुए चीला के लिए घोल तैयार कर लें। आप इसके लिए बेसन चीला या उत्तपम जैसा घोल बना सकते हैं। गैस पर एक पैन रखें और उस पर अच्छी तरह से ऑयल लगा लें। अब पैन पर थोड़ा रागी चीला का घोल डालें और फैलाएं। 

तीसरा स्टेप: रागी के चीला को मीडियम फ्लेम पर दोनों साइड से अच्छी तरह से पलट- पलटकर सेंक लें। चीला को पहले नीचे से अच्छी तरह सिक जाने दें तभी पलटें। इससे चीला को पलटना आसान होगा। तैयार हो गया रागी चीला। आप इसे हरी आंवला की चटनी, सॉस या किसी दूसरी पसंदीदा चटनी के साथ खाएं।

रागी चीला खाने के फायदे

रागी को कैल्शियम का सबसे बड़ा सोर्स माना जाता है। रागी खाने से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है। बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए डाइट में रागी जरूर शामिल करें। रागी में मैग्नीशियम, पोटैशियम भी होता है जिससे हार्ट हेल्दी रहता है। फाइबर से भरपूर होने के कारण पेट साफ करता है और कब्ज की समस्या दूर होती है। इससे वजन घटाने में आसानी होती है। रागी ग्लूटेन फ्री अनाज है, जिसे ग्लूटेन से एलर्जी है वो भी रागी आसानी से खा  सकते हैं।

 

 

Latest Lifestyle News





Source link

1911940cookie-checkबेजान हड्डियों में जान फूंक देगा रागी चीला, मिलेगा भरपूर कैल्शियम, नाश्ते में बनाकर जरूर खाएं

Comments are closed.

Former Cm Ashok Gehlot Attacked The Central Government Over The Waqf Bill – Amar Ujala Hindi News Live     |     Villagers Protest In Hisar Against Mahant Shukrai Nath, Demand His Removal Over Allegations – Amar Ujala Hindi News Live     |     HPBOSE: डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, शेड्यूल जारी     |     सुपरस्टार पापा का रत्ती भर नहीं पड़ा स्टारकिड पर असर, खेतों में चलाता है कुदाल, सूअरों का रखता है ध्यान     |     WhatsApp ने सबकी करा दी मौज, एंटरटेनमेंट के लिए Instagram और Facebook की अब नहीं पड़ेगी जरूरत     |     Pharma Stocks में 10% तक की ताबड़तोड़ तेजी, डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर ऐसा क्या कर दिया     |     बिक्रम मजीठिया की जेड प्लस सिक्योरिटी वापस: मान सरकार पर भड़के पूर्व मंत्री, कहा-मूसेवाला की तरह मरवा दो     |     400 साल पुराना गणेश मंदिर, जहां दर्शन मात्र से दूर होती हैं विवाह की बाधाएं!     |     GJC to host 7th India Gems and Jewellery Show 2025 from 4th to 7th April 2025 to Cater Akshaya Tritiya and Wedding Season Demands     |     The Menda Family’s Investment Blueprint: Building for the Next Century     |    

9213247209
हेडलाइंस
Former Cm Ashok Gehlot Attacked The Central Government Over The Waqf Bill - Amar Ujala Hindi News Live Villagers Protest In Hisar Against Mahant Shukrai Nath, Demand His Removal Over Allegations - Amar Ujala Hindi News Live HPBOSE: डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, शेड्यूल जारी सुपरस्टार पापा का रत्ती भर नहीं पड़ा स्टारकिड पर असर, खेतों में चलाता है कुदाल, सूअरों का रखता है ध्यान WhatsApp ने सबकी करा दी मौज, एंटरटेनमेंट के लिए Instagram और Facebook की अब नहीं पड़ेगी जरूरत Pharma Stocks में 10% तक की ताबड़तोड़ तेजी, डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर ऐसा क्या कर दिया बिक्रम मजीठिया की जेड प्लस सिक्योरिटी वापस: मान सरकार पर भड़के पूर्व मंत्री, कहा-मूसेवाला की तरह मरवा दो 400 साल पुराना गणेश मंदिर, जहां दर्शन मात्र से दूर होती हैं विवाह की बाधाएं! GJC to host 7th India Gems and Jewellery Show 2025 from 4th to 7th April 2025 to Cater Akshaya Tritiya and Wedding Season Demands The Menda Family's Investment Blueprint: Building for the Next Century
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088