Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Damoh News: Devotees Offered 15 Kg Silver And Five Tolas Of Gold To Badi Devi - Damoh News 1 अप्रैल को स्कूल चलें हम अभियान-2025 का शुभारंभ करेंगे सीएम डॉ मोहन यादव, राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी होगा Wanted Accused Arrested In The Case Of Cheating Of Rs 10 Lakh By Selling Fake Gold As Real - Rajasthan News Haryana: पंजाब से चला ट्रक... बिहार थी मंजिल, हरियाणा पुलिस ने रोका, गैस कंटेनर में जो मिला उससे पुलिस भी सन्न Himachal: कार्बन क्रेडिट पर अपना दावा मजबूती से पेश करेगा हिमाचल, 11 अप्रैल को होगी बैठक एमएस धोनी ने खो दिया आईपीएल रिटायरमेंट का सुनहरा मौका, क्या ये सीजन होगा आखिरी दीपिका-सुष्मिता नहीं... ये है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, मिस वर्ल्ड बनकर भी सी-ग्रेड फिल्मों में किया काम IDEA के शेयर में आ सकती है जबरदस्त रैली, Citi ने टारगेट प्राइस 76% बढ़ाकर इतने रुपये किया कोटकपूरा में रेवले ट्रैक के पास मिली युवती की लाश India braces for intense summer: Heatwave days to double in several states, says IMD | India News

बिना शादी के पापा बना स्टार किड, बेटे की अकेले कर रहा परवरिश, 48 की उम्र में भी क्यों है सिंगल?


Tusshar Kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
तुषार कपूर आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

जब भी बॉलीवुड के ऐसे किसी स्टार कि बात होती है, जो अकेले अपने दम पर अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं तो उनमें सुष्मिता सेन से लेकर करण जौहर, एकता कपूर का नाम जरूर लिया जाता है। इनमें से जहां किसी ने बच्चों को गोद लिया है तो कोई सरोगेसी के जरिए मां या पिता बने। इस लिस्ट में तुषार कपूर का नाम भी शामिल है। तुषार कपूर ने 2016 में सरोगेसी के जरिए बेटे लक्ष्य का इस दुनिया में स्वागत किया था और आज अकेले ही अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं। आज तुषार कपूर का जन्मदिन है। अभिनेता आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस मौके पर चलिए आपको उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं।

तुषार कपूर से जुड़ी रोचक बातें

तुषार कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है और अभिषेक बच्चन के क्लासमेट रहे हैं। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद तुषार ने स्टीफन एम रॉज कॉलेज से बीबीए किया और एक्टर बनने से पहले डेविड धवन के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। यही नहीं, तुषार का खुद का प्रेडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम तुषार एंटरटेनमेंट है।

ओटीटी की दुनिया में भी रखा कदम

तुषार कपूर लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर थे, लेकिन अब ओटीटी का रुख कर चुके हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘दस जून की रात’ रिलीज हुई थी, जिसे लेकर वह चर्चा में रहे। अपने दौर के सफल एक्टर रहे जीतेंद्र कपूर का बेटा और टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर का भाई होने के बावजूद उनके हिस्से ज्यादा कामयाबी नहीं आई। लेकिन, तुषार कपूर की एक खासियत ये है कि उन्होंने स्टारकिड होने के बाद भी कभी छोटे रोल करने से अपने हाथ पीछे नहीं किए। उन्होंने अपने करियर में कुछ ऐसे रोल भी किए, जिसे करने के बारे में शायद ही कोई एक्टर सोचता।

2001 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

तुषार कपूर ने ‘मुझे कुछ कहना है’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो 2001 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म तेलुगु मूवी थोली प्रेमा का रीमेक थी। अपनी पहली फिल्म के लिए तुषार को बेस्ट मेल एक्टर डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला। लेकिन, इंडस्ट्री में पहचान बनाना अभी भी बाकी था। उन्होंने इसके बाद क्या दिल ने कहा, ये दिल और जीना सिर्फ मेरे लिए जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वो सफलता हासिल नहीं कर सके, जिसकी उनको उम्मीद थी।

बने सिंगल फादर

तुषार कपूर एक बेटे के सिंगल फादर हैं। उन्होंने 1 जून 2016 को सरोगेसी के जरिए अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा। तुषार कपूर ने कुछ साल पहले करीना कपूर के शो What Women Want पर शिरकत की थी, जहां उन्होंने अपने सिंगल पिता बनने के फैसले के बारे में बात की थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने कोई बच्चा गोद क्यों नहीं लिया। तुषार ने इस पर बात करते हुए कहा था- ‘मुझे अपना बच्चा चाहिए था। हो सकता है भविष्य में मैं कोई बच्चा गोद लूं। जो लोग शादी कर लेते हैं, उन्हें भी अपना बच्चा चाहिए होता है, फिर मैं क्यों अपना बच्चा नहीं कर सकता? पता नहीं क्यों, अगर आप सिंगल होते हैं और अपना बच्चा चाहते हैं तो आपसे कहा जाता है कि बच्चा अडॉप्ट कर लो। पूरी दुनिया खुद के बच्चे पैदा कर रही है तो हम क्यों नहीं।’

क्यों नहीं की शादी?

तुषार कपूर से कई बार उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया जा चुका है। जिस पर उनका कहना था कि उनकी भविष्य में भी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है, क्योंकि वह किसी के साथ खुद को शेयर नहीं करना चाहते। उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि अगर उनका शादी को लेकर कोई प्लान होता तो वह कभी भी सिंगल पेरेंट नहीं बनते। बेटे लक्ष्य के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी उन्होंने चर्चा की थी और कहा था कि वह अपने बेटे के साथ हर दिन कुछ नया करते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

1917190cookie-checkबिना शादी के पापा बना स्टार किड, बेटे की अकेले कर रहा परवरिश, 48 की उम्र में भी क्यों है सिंगल?
Artical

Comments are closed.

Damoh News: Devotees Offered 15 Kg Silver And Five Tolas Of Gold To Badi Devi – Damoh News     |     1 अप्रैल को स्कूल चलें हम अभियान-2025 का शुभारंभ करेंगे सीएम डॉ मोहन यादव, राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी होगा     |     Wanted Accused Arrested In The Case Of Cheating Of Rs 10 Lakh By Selling Fake Gold As Real – Rajasthan News     |     Haryana: पंजाब से चला ट्रक… बिहार थी मंजिल, हरियाणा पुलिस ने रोका, गैस कंटेनर में जो मिला उससे पुलिस भी सन्न     |     Himachal: कार्बन क्रेडिट पर अपना दावा मजबूती से पेश करेगा हिमाचल, 11 अप्रैल को होगी बैठक     |     एमएस धोनी ने खो दिया आईपीएल रिटायरमेंट का सुनहरा मौका, क्या ये सीजन होगा आखिरी     |     दीपिका-सुष्मिता नहीं… ये है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, मिस वर्ल्ड बनकर भी सी-ग्रेड फिल्मों में किया काम     |     IDEA के शेयर में आ सकती है जबरदस्त रैली, Citi ने टारगेट प्राइस 76% बढ़ाकर इतने रुपये किया     |     कोटकपूरा में रेवले ट्रैक के पास मिली युवती की लाश     |     India braces for intense summer: Heatwave days to double in several states, says IMD | India News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088