Rishikesh News In Land Dispute In Jolly Grant Area, Miscreants Opened Fire In Air Police Arrested – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Nov 20, 2024 यह भी पढ़ें ‘Wo log chitr to lagate rahe lekin …’:… Feb 25, 2025 Chittorgarh: Doda Powder Worth Over 1 Crore Seized,… Feb 5, 2025 {“_id”:”673e13d89e26a201330d6d55″,”slug”:”rishikesh-news-in-land-dispute-in-jolly-grant-area-miscreants-opened-fire-in-air-police-arrested-2024-11-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rishikesh: जमीनी विवाद में कार सवार दबंगों ने युवक के घर के बाहर की हवाई फायरिंग, पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश/रायवाला Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 20 Nov 2024 10:28 PM IST शाम पांच बजे करीब एक कार पीड़ित के घर के सामने से गुजरी। कार में ड्राइवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने खिड़की से हाथ बाहर निकालकर देसी कट्टे से फायर किया। बदमाशों ने की हवाई फायरिंग – फोटो : अमर उजाला विस्तार जौलीग्रांट क्षेत्र के थानो रोड जौलीग्रांट में आर्यसमाज भवन के पास कार सवार युवकों ने स्थानीय व्यक्ति के घर के बाहर तमंचे से हवाई फायरिंग की। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस संबंध में स्थानीय व्यक्ति ने जौलीग्रांट चौकी में शिकायत दी है। वहीं, पुलिस ने हवाई फायर करने वाले कार सवार पांच युवकों को रायवाला क्षेत्र के नेपाली फार्म से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। जौलीग्रांट निवासी शक्ति तोमर ने पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी। शक्ति ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम पांच बजे करीब एक कार उनके घर के सामने से गुजरी। कार में ड्राइवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने खिड़की से हाथ बाहर निकालकर देसी कट्टे से फायर किया। बताया कि इस दौरान उसके बच्चे व परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। जिससे वह भयग्रस्त हो गए। बताया कि उक्त कार पिछले कुछ दिनों से यहां दिखाई दे रही थी। तोमर ने क्षेत्र के ही एक व्यक्ति पर इन्हें अपने घर में शरण देने का आरोप भी लगाया है। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। जिसमें कार सवार व्यक्ति फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। Source link Like0 Dislike0 19218100cookie-checkRishikesh News In Land Dispute In Jolly Grant Area, Miscreants Opened Fire In Air Police Arrested – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.