Cu Himachal: Opportunity For Students Who Drop Out Of School To Complete Their Degree Or Diploma – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Nov 22, 2024 यह भी पढ़ें PAK vs NEP: पाकिस्तान को अब नेपाल ने भी हराया, इस खिलाड़ी ने… Dec 16, 2024 Indian Women Hosts Earned Over INR 2.6 Billion Through… Mar 10, 2025 {“_id”:”674024fc983601d5f30012a3″,”slug”:”cu-himachal-opportunity-for-students-who-drop-out-of-school-to-complete-their-degree-or-diploma-2024-11-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”केंद्रीय विश्वविद्यालय: बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों के लिए डिग्री, डिप्लोमा पूरा करने का मौका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला Published by: Krishan Singh Updated Fri, 22 Nov 2024 12:01 PM IST केंद्रीय विश्वविद्यालय से किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ने वालों के सुनहरा अवसर है। ऐसे अभ्यर्थियों को अपनी डिग्री-डिप्लोमा करने के लिए सीयू प्रशासन ने गोल्डन चांस दिया है। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय। – फोटो : संवाद विस्तार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ने वालों के सुनहरा अवसर है। ऐसे अभ्यर्थियों को अपनी डिग्री-डिप्लोमा करने के लिए सीयू प्रशासन ने गोल्डन चांस दिया है। सीयू की स्थापना काल से वर्ष 2022 तक के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के अनुत्तीर्ण पूर्व विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के लिए यह अवसर दिया है। इस गोल्डन चांस में अभ्यर्थी 26 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके महाजन ने बताया कि जो विद्यार्थी तीन बार परीक्षा दे चुके हैं और फिर भी वह परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। वे परीक्षा फार्म प्रति कोर्स 2,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये शुल्क को जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं। शुल्क के साथ आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 28 नवंबर तक शुल्क की रसीद के साथ आवेदन फार्म को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में पाठ्यक्रम के साथ जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा दिसंबर में करवाई जाएगी। Source link Like0 Dislike0 19312600cookie-checkCu Himachal: Opportunity For Students Who Drop Out Of School To Complete Their Degree Or Diploma – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.