Cyber Cell Team Found 45 Lost Phones Worth Lakhs In Three Months In Jhajjar, Owners Were Delighted – Amar Ujala Hindi News Live

झज्जर पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
झज्जर में मंगलवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय में 34 गुमशुदा मोबाइल फोन को एसीपी शमशेर सिंह ने उनके मालिकों के हवाले किया। इस संबंध में एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही है, वहीं जिला की साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटा कर बीते तीन माह मे आमजन के गुम हुए करीब 5 लाख रुपए कीमत के पोर्टल से ट्रेस 34 मोबाइल सहित 45 मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस उपायुक्त कार्यालय में आज उक्त मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर मोबाइल फोन सौंपे गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का आभार जताया। वहीं मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर सेल की टीम में सिपाही विवेक कुमार व सिपाही राहुल की प्रशंसा की। एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की साइबर सेल ने बीते तीन माह में अब तक सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त मोबाइल गुम की शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए एवं मोबाइल गुम साधारण शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए मोबाइल को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है।

Comments are closed.