Una News A Bull Collided With A Bike A 42-year-old Rider Died A Painful Death – Amar Ujala Hindi News Live
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Meta
विस्तार
नंदपुर में भिड़ते-भिड़ते सांड चलती बाइक से टकरा गया। इससे बाइक पर सवार 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कपिल देव पुत्र मूला राम वार्ड नंबर-3 नंदपुर के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम अंब-ऊना रोड पर नंदपुर में दो सांड आपस में भिड़ गए। इसी दौरान एक सांड बाइक से टकरा गया। इससे बाइक सवार कपिल देव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में ऊना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन, जख्मों की ताव न सहते हुए उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों के सुपुर्द कर दिया है।
Comments are closed.