
Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नरेला के स्वतंत्र नगर में शनिवार की सुबह तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर एक युवक ने जान दे दी। युवक को परिवार वाले पास के अस्पताल में लेकर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। युवक पिछले चार साल से मानसिक रूप से बीमार था।
मृतक की पहचान मनोज गर्ग के रूप में हुई है। वह अपनी मां के साथ स्वतंत्र नगर में रहता था। पुलिस को शनिवार सुबह एक युवक के तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि उसके परिवार वाले अस्पताल लेकर गए हैं।
पूछताछ करने पर पता चला कि मनोज चार साल से मानसिक रूप से बीमार था। वह शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी। आसपास के लोगों ने बताया कि मनोज का काफी दिनों से पास के अस्पताल में इलाज चल रहा था। आशंका है कि बीमारी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Comments are closed.