Brutally Murder Case Dehradun Former Ongc Engineer Brutally Murdered Even His Intestines Came Out – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Dec 10, 2024 यह भी पढ़ें राग-द्वेष के बंधन से मुक्त, चित्त की शुद्धता ही धर्म का सार… Aug 30, 2024 Janta Darbar:गोरखपुर में Cm योगी ने सुनी फरियाद, बोले- नहीं… Jul 31, 2023 1 of 6 बुजुर्ग की हत्या – फोटो : माई सिटी रिपोर्टर देहरादून जीएमएस रोड के अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर 76 वर्षीय बुजुर्ग अकेले रहते थे। मकान के पिछले हिस्से के बाथरूम में उनका शव मिला। सोमवार रात करीब आठ बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। बुजुर्ग के छाती और पेट में अनगिनत वार किए गए थे। यहां 25 अलकनंदा एन्क्लेव पर बृज निवास नाम से अशोक कुमार गर्ग का मकान है। पुलिस घर के अंदर पहुंची तो मकान के मुख्य हिस्से में कोई नहीं था। घर की सारी लाइटें खुली थीं। घर के पिछले हिस्से में देखा तो वहां भी सारी लाइटें जल रही थीं। इस हिस्से के बाथरूम से कराहने की आवाज आ रही थी। पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग घायल अवस्था में बाथरूम में पड़े थे। पड़ोसियों ने उनकी पहचान अशोक कुमार गर्ग के रूप में की। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन चंद मिनट के इलाज के बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 2 of 6 हत्या – फोटो : माई सिटी रिपोर्टर हत्यारे ने जिस तरह से अशोक कुमार गर्ग की हत्या की इससे ये तो साफ है कि उसे उन पर गुस्सा था। इस बात की गवाही भी बुजुर्ग के शरीर के घाव दे रहे हैं। उनके सीने और पेट पर सीधे और लंबवत कई ऐसे घाव हैं जिन्हें एक बेहद गुस्से से भरा व्यक्ति ही दे सकता है। 3 of 6 बुजुर्ग की हत्या – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी पेट के इन घावों से उनकी आंतें भी बाहर आ गई हैं। इस गुस्से का कारण कुछ क्षण भर का तो बिल्कुल नहीं लगता। देखकर लग रहा था कि काफी दिनों से कोई गुस्सा पाले हुए था और जब मौका मिला तो अशोक कुमार गर्ग के शरीर पर इस कदर वार कर दिया। अलकनंदा एन्क्लेव निवासी अशोक कुमार गर्ग की हर पड़ोसी से बनती थी। गर्ग यहां पर 1995 से रह रहे थे। 4 of 6 बुजुर्ग की हत्या – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी इन लगभग 30 साल में उनकी हर किसी से दोस्ती थी। पत्नी के स्वर्गवास हो जाने के बाद वह बिल्कुल अकेले हो गए थे। पड़ोसी बताते हैं कि उनके घर में हर रोज कोई न कोई होम डिलिवरी करने वाला आता था। कभी कोई खाना लेकर आता था तो कोई अन्य सामान लेकर आता था। ऐसे में ऐसे लोगों के ऊपर भी पुलिस का शक जा रहा है। 5 of 6 बुजुर्ग की घर में हत्या – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी Source link Like0 Dislike0 20383700cookie-checkBrutally Murder Case Dehradun Former Ongc Engineer Brutally Murdered Even His Intestines Came Out – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.