Bihar News: The Bride Ran Away Leaving The Groom In Jamui, Earlier Also Two Wives Had Absconded; Police – Amar Ujala Hindi News Live

शादी के आठ दिन बाद ही पति को छोड़कर भागी पत्नी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जमुई मुख्यालय के मुख्य बाजार महाराजगंज से शादी के आठवें दिन दुल्हन अपने दूल्हे को छोड़कर फरार हो गई। हालांकि दूल्हे के साथ यह घटना पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी इस युवक को दो पत्नी छोड़कर फरार हो चुकी है।पहली दो दिन में और दूसरी डेढ़ महीने के अंदर छोड़कर चली गई। अब तीसरी पत्नी के जाने के बाद दूल्हे ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसने मंगलवार की संध्या टाउन थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शाम बबलू ने थाने में लिखित शिकायत दी
बता दें कि यह घटना जमुई जिले के मलयपुर थाना अंतर्गत मलयपुर बस्ती टोला निवासी बबलू कुमार शर्मा से जुड़ा है। पीड़ित युवक बबलू कुमार शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 2 दिसंबर 2024 को खैरा प्रखंड क्षेत्र के जीतझिंगोई निवासी टीना कुमारी से हुई थी। शादी के बाद वह अपना ससुराल पत्नी की विदाई कराकर सोमवार की शाम अपने घर लौट रहा था। तभी जमुई मुख्यालय स्थित मुखय बाजार महाराजगंज में दुल्हन ने उसे श्रृंगार का सामान लाने के लिए कहा, जब वह सामान लेकर लौटा तो उसकी पत्नी गायब थी। वहीं युवक ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन लगाया लेकिन रिंग होने के बावजूद उसकी पत्नी फोन नहीं उठाई। इसके बाद युवक ने पूरी घटना की जानकारी उसके मायके वाले को दी। लेकिन उसकी कोई सूचना नहीं मिली। काफी खोजबीन करने के बाद मंगलवार की शाम बबलू ने टाउन थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पहले भी दो पत्नी छोड़कर हो चुकी फरार
मलयपुर बस्ती निवासी बबलू कुमार शर्मा के साथ यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बबलू को दो पत्नी छोड़कर फरार हो चुकी है। बबलू ने बताया कि उसकी पहली शादी गिद्धौर प्रखंड के दादपुर गांव की रहने वाली निभा कुमारी के साथ हुई थी। जो महज शादी के 2 दिन में ही फरार हो गई। जबकि तीसरी शादी चौराहा गांव की मधु कुमारी से हुई, जो शादी के महज डेढ़ महीने में ही फरार हो गई। बबलू ने बताया कि उसके साथ पिछले दो सालों में यह तीसरी घटना हुई है।

Comments are closed.