Taxi Collides With Tractor In Phagwara Nri Returning From Australia After 10 Years Dies Mother Injured – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक दिलप्रीत सिंह की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के फगवाड़ा में सड़क हादसा में एक एनआरआई युवक की मौत हो गई। एनआरआई युवक दिलप्रीत ऑस्ट्रेलिया में रहता था और वह 10 साल बाद पंजाब लौटा था। इससे पहले की वह लुधियाना अपने घर पहुंच पाता, फगवाड़ा में सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। इस हादसे में दिलप्रीत के साथ ऑस्ट्रेलिया से आ रही उसकी मां गुरिंदर कौर घायल हुई है। जिस टैक्सी में मां-बेटा सवार थे वह फगवाड़ा के पास बुधवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में अमृतसर निवासी टैक्सी चालक की भी मौत हो गई।

Comments are closed.