Four Robbers Escaped After Robbing A Petrol Pump In Narnaul – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Dec 19, 2024 {“_id”:”676443c5f633c1de8009a673″,”slug”:”four-robbers-escaped-after-robbing-a-petrol-pump-in-narnaul-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पेट्रोल पंप पर लूट:नारनौल में बदमाशों ने बंदूक के दम पर की वारदात, दो बाइकों पर आए थे चार नकाबपोश, फायरिंग की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। – फोटो : वीडियो ग्रैब यह भी पढ़ें 28 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस संग मस्ती करता दिखा 55 साल का… Apr 6, 2025 जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत, पूछा- एक दिन में कैसे… Jun 7, 2022 विस्तार हरियाणा के नारनौल में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूटी की वारदात को अंजाम दिया है। चार बदमाशों ने लूट की वारदात की है। बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। लूट की यह घटना नांगल चौधरी से बहरोड कोटपूतली की तरफ जाने वाले रोड पर गांव इकबालपुर नगली स्थित पेट्रोल पंप पर हुई है। बदमाश हथियारों से लैस थे और बंदूक के दम पर इन्होंने पेट्रोल पंप के कारिंदों से कैश छीना और फरार हो गए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दो हवाई फायर भी किया। इस दौरान बदमाश पेट्रोल पंप से करीब 55 से 60 हजार रुपये कैश लूट कर भागने में कामयाब हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई। लूट की घटना के बाद चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर राजस्थान की ओर भाग गए। नांगल चौधरी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव इकबालपुर नगली में सुंदरम किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर वीरवार शाम करीब 5:30 बजे दो बाइक पर चार बदमाश आए। चारों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। बदमाशों ने आते ही एक हवाई फायर भी किया। इसके बाद पेट्रोल पंप के ऑफिस से करीब 55 से 60 हजार रुपये कैश लूट भागने लगे। हालांकि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद नांगल चौधरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। नांगल चौधरी थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप पर पहुंच गई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। Source link Like0 Dislike0 20938800cookie-checkFour Robbers Escaped After Robbing A Petrol Pump In Narnaul – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.