Purnea: Bike Collided With Tractor On Nh-57, Two People Including A Ward Member Died, Mourning In Family – Amar Ujala Hindi News Live

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया-अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 57) पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में वार्ड सदस्य समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना कसबा थाना क्षेत्र के हिना ईंट भट्ठा के पास हुई। ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अमौर थाना क्षेत्र के धुरपैली पंचायत के वार्ड 16 निवासी मोहम्मद सद्दाम (27) और मोहम्मद सरफराज (30) के रूप में हुई है। मोहम्मद सद्दाम वार्ड-16 के वार्ड सदस्य थे।

Comments are closed.