Mushtaq Khan Kidnapping Case Script Of Kidnapping Of Actor Mushtaq Khan Was Written In October – Amar Ujala Hindi News Live
केस का खुलासा होने के बाद अभिनेता मुश्ताक खान ने मुंबई में एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने बताया कि उनके पास अक्तूबर माह के आखिर में एक फोन आया। कॉलर ने कहा कि मुश्ताक सर…कैसे हैं आप। मुश्ताक खान ने पूछा कौन बोल रहे हैं..। सामने वाले ने कहा- मैं राहुल सैनी बोल रहा हूं… पहचाना, नोएडा में मिले थे। मुश्ताक खान बताते हैं कि नोएडा में मुलाकात की बात पर हां कहना पड़ा।
राहुल सैनी ने वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित होने वाले इवेंट के नाम पर बुकिंग की। इसके बाद चार नवंबर को उनके खाते में 25 हजार रुपये डाल दिए गए। 20 नवंबर को शाम चार बजे की एयर इंडिया फ्लाइट का टिकट बुक किया। रिटर्न टिकट भी बुक करके मुश्ताक खान के पास भेज दिया गया।
दस बाइ दस फुट के कमरे में रखा
इंटरव्यू में मुश्ताक खान बताते हैं कि बीस नवंबर को चुनाव में मतदान करने के बाद करीब दो बजे एयरपोर्ट पर पहुंच गया। जहां पता लगा कि पौने चार बजे की फ्लाइट एक घंटा लेट है। दिल्ली से उनका अपहरण करके बिजनौर लाया गया। जहां उन्हें मुख्य आरोपी लवी पाल के घर में बने दस गुणा दस फुट के कमरे में रखा गया।
मुश्ताक खान ने दूसरे अभिनेताओं को भी सतर्क किया
इसके बाद एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। इस बीच आरोपी इस जद्दोजहद में लगे थे कि हमारे नाम पर ट्रांसफर किए बिना पैसा कैसे निकालें। इस इंटरव्यू में मुश्ताक खान ने दूसरे अभिनेताओं को भी सतर्क किया। कहा कि इवेंट बुकिंग पर जाने से पहले संबंधित थाने में जानकारी करें। बुकिंग करने वाले का आधार कार्ड मंगाए।

Comments are closed.