Forest Cover Decreased In Corbett Rajaji Tiger Reserve Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
बाघों की बढ़ती संख्या के बीच एक चिंताजनक संकेत भी है। जहां पर बाघों की संख्या तो बढ़ी पर वन और वृक्ष आवरण घट गया। फाॅरेस्ट सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कार्बेट, राजाजी टाइगर रिजर्व के अलावा नेशनल पार्क में वन आवरण घट गया है। जबकि यह संरक्षित इलाके हैं।

Comments are closed.