Bihar News : Misuse Of Bihar Labour Department Scheme Young Women Applied Young Daughter Marriage Benefit – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Dec 25, 2024 {“_id”:”676bd81f6e34323d34083299″,”slug”:”bihar-news-misuse-of-bihar-labour-department-scheme-young-women-applied-young-daughter-marriage-benefit-2024-12-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar : 21 और 25 साल की औरतों की 18-18 साल की बेटियां! बिहार में चमत्कार के यह तीन उदाहरण देखकर चौंक जाएंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें रॉयल लंदन कप से क्रुणाल पांड्या हुए बाहर Aug 23, 2022 Mp Tariq Anwar We Lost In Delhi Due To Weak Organization… Feb 16, 2025 पूर्वी चंपारण में यह चमत्कार कर योजना का लाभ लेने वाले दो लाभुक। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल विस्तार Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस खबर से जानिए, कैसे योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों को कागज पर जन्म दे रहे लोग मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अनुदान हासिल करने के लिए बिहार में यह चमत्कार 50-50 हजार रुपये अनुदान राशि जारी करने वाला विभाग कह रहा- कोई ऐसा भुगतान नहीं अमर उजाला सारे प्रमाण के साथ सामने ला रहा बिहार में कन्या के जन्म की अलग कहानी यह खबर पूर्वी चंपारण जिले से है। वहीं, जहां मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा करते पहुंचे थे। खबर भले पूर्वी चंपारण से है, लेकिन यह सिर्फ उदाहरण है कि बिहार में ऐसे चमत्कार हो रहे हैं। खबर के विस्तार में जाने से पहले, आइए चमत्कार के तीन उदाहरण पढ़िए… (1) ग्राम पुरानीडीह प्रखंड कोटवा निवासी 37 साल के राजकुमार शर्मा की तस्वीर आपके सामने है। इनकी पत्नी सुनीता देवी की उम्र सिर्फ 25 साल ही है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनकी 18 साल की बेटी भी है और अभी बीते लगन में उसकी शादी भी करनी थी। कैसे हुई होगी, यह सोचने के पहले ऐसा ही दूसरा उदाहरण देखिए आगे। (2) ग्राम रोहुआ पोस्ट मच्छरगांवा प्रखंड कोटवा निवासी गुड्डू शर्मा की तस्वीर भी आपके सामने है। यह साफ तौर पर नौजवान नजर आ रहे हैं। इनकी पत्नी की उम्र 21 साल है। इनकी भी 18 साल की बेटी है और अभी बीते लगन में उसकी भी शादी करनी थी। इन दोनों उदाहरण से अलग एक तीसरा उदाहरण भी है, वह भी अजूबा। (3) ग्राम कररिया प्रखंड कोटवा निवासी स्व. सुनील कुशवाहा की पत्नी ऊषा देवी ने जिला प्रशासन में शपथ पत्र देकर वंशावली बनवाई थी कि उन्हें केवल चार बेटे ही हैं। अब अचानक उनकी एक बेटी का ‘अवतरण’ हुआ, जिसकी पिछले सीज़न में शादी कराने की बात थी। Source link Like0 Dislike0 21249100cookie-checkBihar News : Misuse Of Bihar Labour Department Scheme Young Women Applied Young Daughter Marriage Benefit – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.