141 Roads Including Highway Blocked In Shimla 102 Bus Routes Failed, Tourist Vehicles Banned Beyond Dhali – Amar Ujala Hindi News Live

कुफरी में सड़क से बर्फ हटाने का कार्य जारी है।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शिमला जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। इस वजह से अपर शिमला के लिए वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। शिमला-रामपुर हाईवे समेत 141 सड़कें अवरुद्ध हैं। ढली से आगे सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति है। वहीं दोपहर के समय कुफरी में प्रशासन ने बर्फ को हटा दिया था लेकिन दोबारा बर्फ शुरू होने से शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे पर एक बार फिर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई। इस वजह से मंगलवार को एचआरटीसी के करीब 102 रूट फेल हुए हैं।

Comments are closed.