Uttarakhand Nikay Chunav Congress Veterans Brainstormed On Election Strategy – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Dec 26, 2024 {“_id”:”676bb50822fe9547870bd7ae”,”slug”:”uttarakhand-nikay-chunav-congress-veterans-brainstormed-on-election-strategy-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: चुनाव रणनीति पर कांग्रेस के दिग्गजों ने किया मंथन, जिला प्रभारी सौंपेंगे कमेटी को रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} कांग्रेस – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Himachal Cm Sukhu Announced Special Relief Package For… Nov 15, 2024 Goa’s Tourism Sector on the Rise: Record Domestic… Nov 7, 2024 विस्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन किया। मंगलवार को राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल के साथ शीर्ष नेताओं ने बैठक कर चुनाव प्रबंधन व रणनीति, प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए जिला प्रभारी बुधवार को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। निकाय चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस नेता आपसी समन्वय बना कर रणनीति बनाने में जुटे हैं। सीडब्लूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल के साथ हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर नगर निगम, पालिका व नगर पंचायतों में चुनावी रणनीति विचार विमर्श किया। इसके अलावा 26 दिसंबर को प्रदेशभर में महात्मा गांधी की याद में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की है। बैठक में प्रदेश के नेताओं ने निर्णय लिया कि निकाय चुनाव को देखते हुए बेलगांव में न जाने का फैसला लिया है। ये भी पढ़ें…Chamoli: 50 से अधिक गांवों में बर्फ ही बर्फ, बढ़ी मुश्किलें, बदरीनाथ में आधा, हेमकुंड में एक फीट बर्फ जमा सभी नेता प्रदेश में होने वाले कार्यक्रम में रहेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत मौजूद रहे। Source link Like0 Dislike0 21274500cookie-checkUttarakhand Nikay Chunav Congress Veterans Brainstormed On Election Strategy – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.