Those Who Believed In Godse’s Ideology Insulted Baba Saheb – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Dec 26, 2024 {“_id”:”676cfe2794fc93a8e909d1fd”,”slug”:”those-who-believed-in-godse-s-ideology-insulted-baba-saheb-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: गोडसे की विचारधारा मानने वालों ने किया बाबा साहेब का अपमान, डोटासरा का भाजपा पर बड़ा हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें कहीं आपने तो इस IPO में नहीं लगा दिया पैसा? चेक करें GMP और… Dec 24, 2024 जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले… Jul 27, 2024 गोविंद सिंह डोटासरा – फोटो : अमर उजाला विस्तार राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी नाथूराम गोडसे की विचारधारा का अनुसरण करती है और संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कर रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगनी ही पड़ेगी। डोटासरा ने कहा कि संसद में अडाणी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी तंज कसते हुए कहा, “वे काहे के शिक्षा मंत्री हैं? उनका ऐसा कोई काम बताएं जिससे उन्हें शिक्षा मंत्री कहा जा सके। पहले उन्होंने कहा था कि शीतकालीन अवकाश नहीं होंगे और अब आदेश निकालकर छुट्टियों की घोषणा कर दी। डोटासरा ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा उन्हें पार्टी के भीतर बाबा साहब के आसमान वाले बयान पर आपत्ति दर्ज करानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो जनता इस बार भाजपा का सुपड़ा साफ कर देगी। Source link Like0 Dislike0 21296900cookie-checkThose Who Believed In Godse’s Ideology Insulted Baba Saheb – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.