Sehore News: Bhairunda Police Arrested Tractor-trolley Theft – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Dec 26, 2024 {“_id”:”676d046d9aaef4dbd403ab35″,”slug”:”sehore-news-bhairunda-police-arrested-tractor-trolley-theft-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sehore News: पुलिस के हत्थे चढ़े ट्रैक्टर-ट्राली चोर, बचने के लिए पेंट करके बदल दिया था ट्रैक्टर-ट्राली का रंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Teenager Shot Dead In Jafrabad Delhi – Amar Ujala… Jul 12, 2024 Sports Day: Sanjeev Thakur Has Given The Country Players… Aug 29, 2024 विस्तार भैरूंदा पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी का खुलासा कर दिया है। ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाला आदतन चोर निकला। जिसने चोरी के ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के बाद दूसरा रंग पुताई करवा लिया था, ताकि चोरी का पता नहीं लग सके, लेकिन पुलिस के लंबे हाथों से बच नहीं सका। पुलिस ने चोरी गई ट्रैक्टर-ट्राली बरामद कर ली है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुलिस के अनुसार एक नवंबर को फरियादी सुनिल पिता हरदेव भल्लावी निवासी ग्राम पाचौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि घर मैं ओर परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए थे। अगले दिन 2 नवंबर को सुबह उठकर देखा तो घर के बाहर खड़ी ट्राली नहीं दिखी, आसपास क्षेत्र में तलाश करने के बाद भी ट्राली का कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली चुरा कर ले गए। एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि भैरूंदा थाने की टीम ने लगातार चोरों को खोजने का प्रयास किया। इसके फलस्वरूप 25 दिसंबर को पुलिस को ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वालों का सुराग मिला। ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले राजकुमार बरेला पिता सईला बारेला निवासी नवलगांव और प्रेम सिंह बारेला पिता सीकला बारेला निवासी दुर्गा नायक टापर कोसमी निकले। जिनके कब्जे से प्रकरण में चोरी गई ट्रॉली और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त किया गया। आरोपी ने रात्रि में अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर फरियादी के घर के बाहर खड़ी ट्राली चोरी की थी एवं किसी को पता नहीं चले इस कारण ट्रॉली में कलर कर दिया गया था। एसडीओपी कपूर ने बताया कि आरोपी राजकुमार का पूर्व में थाना गोपालपुर में चोरी एवं थाना रहटी व वन परिक्षेत्र लाडकुई में लकड़ी चोरी के मामले पंजीबद्ध हैं। आरोपी राजकुमार आदतन बदमाश और चोर है। Source link Like0 Dislike0 21297100cookie-checkSehore News: Bhairunda Police Arrested Tractor-trolley Theft – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.