Heated Argument Between Chairperson And Councillors In Fatehabad Zila Parishad Meeting – Amar Ujala Hindi News Live

फतेहाबाद जिला परिषद की बैठक
– फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद जिला परिषद की सामान्य बैठक दोपहर साढ़े 12 बजे चेयरपर्सन सुमन खिचड़ की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। जिला पार्षद पहले चेयरपर्सन से मुद्दों को लेकर उलझे। उसके बाद एक दूसरे से उलझ गए। पार्षद राकेश चोयल ने एजेंडे की कॉपी फेंक दी। गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हम यहां अपने वार्ड के काम करवाने आए हैं।

Comments are closed.