Husband And Wife Commit Suicide In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Jan 2, 2025 {“_id”:”67753cc5665ec96e5505a566″,”slug”:”husband-and-wife-commit-suicide-in-delhi-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi: आधी रात में फंदे पर लटक गए माता-पिता, बच्चे की चीख सुनकर पहुंचे परिजन; पांच साल पहले हुई थी शादी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Kanya Pujan on ashtami or navami tithi and its significance… Oct 4, 2024 Minister Ordered To Arrest The Owner Of Tdi Company In… Dec 30, 2024 Police demo – फोटो : अमर उजाला विस्तार दिल्ली के वजीराबाद एक जोड़े ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना संबंध में डीसीपी उत्तरी जिला को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक जोड़े ने अपने कमरे के अंदर फांसी लगा ली है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुलिस के मुताबिक, पति की पहचान 32 वर्षीय नितेश पुत्र उपेन्द्र निवासी सुरेंद्र कॉलोनी झारोदा मंजरा के रूप में हुई। वह दिल्ली जल बोर्ड में प्राइवेट नौकरी करता था। पत्नी 28 साल की थी और अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी। वे चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर नितेश के माता-पिता रहते हैं। दंपति का करीब चार साल का एक बेटा है। आधी रात को जब बच्चा उठा और उसने अपने माता-पिता को ऐसी हालत में देखा और कोई जवाब नहीं दिया तो वह नीचे चला गया, जहां मृतक के माता-पिता रहते थे। वे तुरंत दौड़े और चुन्नी काटकर नीचे बिछा दी। दोनों मृतकों के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घटना के संबंध में एसडीएम को जानकारी दी गई, क्योंकि उनकी शादी को पांच साल हो गए हैं। पोस्टमार्टम हो चुका है। आगे की जांच के लिए दोनों मृतकों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। विधिक कार्रवाई की जा रही है Source link Like0 Dislike0 21640700cookie-checkHusband And Wife Commit Suicide In Delhi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.