
श्रीराम स्वरूप संगीत सदन में नववर्ष के शुभ आगमन पर सूफियाना कलाम कार्यक्रम का आयोजन किया। संगीत सदन के प्रधान डा. के सी सिडाना और महासचिव कमल प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा नव वर्ष के आगमन पर हर वर्ष की भांति संगीतक संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उस्ताद उजागर अंटाल और प्रो० मनीषा विशेष रूप में अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले राग पूरिया धनाश्री का बड़ा और छोटा ख्याल पेश किया, जिसके बाद तुम्हे दिललगी भूल जानी पड़ेगी, नित खैर मंगा, आदि गीत सुनाकर संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रो मनीषा मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे भजन सुनाकर माहौल भक्तिमी बना दिया। कार्यक्रम के विशेेष अतिथि डा. जगमोहन शर्मा पटियाला सेे बरनाला पहुंचे। इस मौके पर श्री महा शक्ति कला मंच के प्रधान जिम्मी मित्तल, महासचिव हरीश बांसल और कोषाध्यक्ष शम्मी सिंगला, गीता भवन ट्रस्ट के बसंत कुमार गोयल व राजिंदर गार्गी, समाज सेवक राकेश बब्लू सन्दियोड़ा, नेचर लवर्स टीम विशेष रूप में पहुंचे। मंच संचालन अनिल दत्त शर्मा ने किया। अंत में डॉक्टर के सी सिड़ाना ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।

Comments are closed.