A Three-year-old Child Fell From The Roof Of A Two-story House – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Jan 3, 2025 {“_id”:”67777920f75613c39109a6fe”,”slug”:”a-three-year-old-child-fell-from-the-roof-of-a-two-story-house-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP: तीन साल का बच्चा दो मंजिल मकान की छत से गिरा, ऊंचाई से गिरने के बाद भी सुरक्षित; मुंह पर 6 टांके आए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Four Specialist Opds Remained Closed Due To Strike Of… Jul 26, 2024 शादी में मां क्यों नहीं देखती बेटे का फेरा, मुगल काल से चली… Dec 5, 2024 मासूम बच्चा – फोटो : अमर उजाला विस्तार शिवपुरी जिले के बदरवास में एक तीन साल का मासूम बच्चा दो मंजिल मकान की छत से नीचे गिर गया। घटना में मासूम को गंभीर चोटें आई है और उसे पहले बदरवास अस्पताल फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अच्छी बात यह रही कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी बच्चे के मुंह पर सिर्फ चोट आई हैं, और वह सुरक्षित है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पतंग उड़ा रहे बच्चों को देखकर सीढ़ियां चढ़ छत पर पहुंचा जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज करा रही मां रेवती जाटव ने बताया कि दो मंजिल मकान की छत पर कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। उन्हें देखकर उसका तीन साल का बेटा संतू सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंच गया। इसके बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और बच्चा नीचे जमीन पर आ गिरा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे लेकर बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र पर आए। जिला अस्पताल में इलाज जारी बच्चे के गिर जाने के बाद बदरवास से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल संतू का का जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है और उसके मुंह पर करीब 6 टांके आए हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में बच्चे का इलाज जारी है और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। Source link Like0 Dislike0 21741400cookie-checkA Three-year-old Child Fell From The Roof Of A Two-story House – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.