Indore: Ramki Company Had Already Made Preparations To Bury 120 Tonnes Of Toxic Waste, Now It Will Remain In T – Amar Ujala Hindi News Live

जहरीले कचरे को दफनाने के लिए तैयार लैंडफील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल से पीथमपुर लाए गए 337 टन कचरे के निपटान की तैयारी जनता के विरोध के कारण प्रभावित हुई है। भोपाल से कचरा लाने से पहले रामकी कंपनी परिसर में 20 हजार से ज्यादा वर्गफीट क्षेत्र में खुदाई कर विशेष प्रकार के प्लास्टिक को बिछाया गया था। जिसमें 120 टन कचरा दफनाने की तैयारी थी, लेकिन जनता के विरोध के कारण अभी लैंडफील का काम भी रुक गया है।

Comments are closed.