Bihar News: Union Minister Jitan Ram Manjhi Lashed Out At Tejashwi Yadav In Jehanabad – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jan 5, 2025 {“_id”:”677a82885f008c08b908e554″,”slug”:”bihar-news-union-minister-jitan-ram-manjhi-lashed-out-at-tejashwi-yadav-in-jehanabad-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: ’नीतीश कहीं जाने वाले नहीं हैं’, तेजस्वी-प्रशांत से लेकर शिक्षा पर खूब बोले केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Bihar Weather News: बारिश से बढ़ने वाली है ठंड? बिहार का… Dec 9, 2024 मशहूर सिंगर के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, इस गैंग ने ली… Sep 2, 2024 जीतन राम मांझी – फोटो : अमर उजाला विस्तार केंद्रीय मंत्री व बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव के द्वारा भाजपा के बी टीम प्रशांत किशोर को बताने पर कहा कि वह इसके स्पेशलिस्ट हैं क्या? वह क्या बोलते हैं, पता नहीं चलता। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के अगुवाई में सरकार बनने जा रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं तेजस्वी यादव के द्वारा बार-बार नीतीश कुमार के आने और नहीं आने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई बिहारी आदमी बरगद का पेड़ छोड़कर खजूर के पेड़ के पास नहीं जाता है। तेजस्वी प्रसाद यादव जात को लेकर चलते हैं, जबकि एनडीए में सभी जाति एवं जमात के लोग हैं। नीतीश कुमार अब कहीं जाने वाले नहीं हैं। तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगभग 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और पहले भी राजा अपनी जनता का हाल लेने के लिए भेष बदलकर घूमते थे। उसी तरह से नीतीश कुमार भी यात्रा निकालकर आम जनता का दुख दर्द सुनने पहुंचे हैं। प्रशांत को अनशन खत्म करना चाहिए जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर के द्वारा गांधी मैदान में अनशन के सवाल पर कहा कि जिस मुद्दे को लेकर वह अनशन कर रहे हैं, परीक्षार्थियों की परीक्षा सही ढंग से संपन्न हो गयी। उनकी मांग थी कि पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए, लेकिन हम कहना चाहते हैं कि 912 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी, जिसमें 911 परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई और एक परीक्षा केंद्र, जहां गड़बड़ी की संभावना लग रही थी, वहां परीक्षा रद्द कर परीक्षा संपन्न करा ली गई है। ऐसी स्थिति में प्रशांत किशोर को अपना अनशन खत्म कर लेना चाहिए। शिक्षा व्यवस्था पर बोले मांझी ने बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों को हर प्रकार की सुविधा और सम्मानजनक वेतन सरकार दे रही है। बावजूद इसके वे सही ढंग से बच्चों को शिक्षा नहीं दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि निजी स्कूलों में गरीब हो या अमीर सभी के बच्चे पढ़ने जा रहे हैं। सभी लोग जानते हैं कि निजी स्कूलों में सरकारी स्कूलों की तरह शिक्षकों को वेतन नहीं मिलता है, फिर भी निजी स्कूल के शिक्षक अच्छी शिक्षा देते हैं। इन शिक्षकों की तरह ही सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को भी बच्चों को सही ढंग से पढ़ाने की आवश्यकता है। जीतन राम मांझी जहानाबाद के पिंजौर में तथागत स्कूल के वर्षगांठ के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का सबसे अधिक बजट शिक्षा विभाग का होता है। बावजूद इसके सरकारी स्कूल के शिक्षक बच्चों को उस क्वालिटी का शिक्षा नहीं दे पाते हैं, जिस क्वालिटी की बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत होती है। Source link Like0 Dislike0 21849600cookie-checkBihar News: Union Minister Jitan Ram Manjhi Lashed Out At Tejashwi Yadav In Jehanabad – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.