Bikaner News: Firing And Fighting During Wall Construction, Youth Seen Waving Pistol In Cctv, Case Registered – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jan 6, 2025 {“_id”:”677b859da91d4e3ad80c159b”,”slug”:”bikaner-news-firing-and-fighting-during-wall-construction-youth-seen-waving-pistol-in-cctv-case-registered-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner News : दीवार निर्माण के दौरान फायरिंग और मारपीट, सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते दिखा युवक, मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Bseb To Start Registration For Bihar Board 10th Compartment… Apr 4, 2025 31 अक्टूबर को सीवल में वारंट तामिली के दौरान वनकर्मियों पर… Nov 6, 2022 राजस्थान – फोटो : अमर उजाला विस्तार गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजान देसर में रविवार को चारदीवारी निर्माण के दौरान मजदूरों और परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में फायरिंग, पत्थरबाजी और मारपीट की गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं क्या है मामला? परिवादी शिवप्रकाश कच्छावा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी भगवती और मजदूरों के साथ खातेदारी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान घेवरचंद सांखला, अर्जुन, विशाल जैनाराम, साजन, मुकेश सांखला, राकेश, रमेश, मनीष, तेजू और महेश हथियार, लकड़ियां और पत्थरों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हमला करके मजदूरों पर पत्थर फेंके, जिससे मजदूर भागने को मजबूर हो गए। जब शिवप्रकाश और उनकी पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गई। शिवप्रकाश ने आरोप लगाया कि मुकेश ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उनकी पत्नी भगवती के साथ अभद्रता की। सीसीटीवी में कैद हुई घटना घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक पिस्तौल लहराता हुआ नजर आ रहा है। आरोपियों ने लगभग आधे घंटे तक पत्थरबाजी और उत्पात मचाया और पुलिस के आने से पहले फरार हो गए। पुलिस ने शुरू की जांच घायल शिवप्रकाश और उनकी पत्नी का इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। Source link Like0 Dislike0 21889200cookie-checkBikaner News: Firing And Fighting During Wall Construction, Youth Seen Waving Pistol In Cctv, Case Registered – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.