Roorkee News Accident Due To Chinese Manjha Are Not Stopping Elderly And Child Injured – Amar Ujala Hindi News Live

चीनी मांझा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
चीनी मांझे की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर रोक नहीं लग रही है। चीनी मांझे से एक बालक और एक बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए हैं। बालक का हाथ जहां एक कटी पतंग की डोर पकड़ते कट गया। वहीं, सड़क पर पड़े चीनी मांझे में बुरी तरह उलझने से बुजुर्ग के पांव पर गहरा कट लग गया। दोनों का उपचार कराया गया है।

Comments are closed.