Bihar: Principal And Teacher Were Misbehaving With The Teacher In The School In Darbhanga, Deo Suspended – Amar Ujala Hindi News Live

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दरभंगा के पतोर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचयात के श्रीदिलपुर मध्य विद्यालय में एक महिला शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी शिक्षक सुनील कुमार मेहरा और प्रधानाध्यक अमरनाथ झा को जिला शिक्षा पदाधिकारी के एन सदा ने निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि आरोपी महिला शिक्षिका के साथ लगातार कई दिनों से अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसकी शिकायत शिक्षिका प्रिंसिपल से लगातार कर रही थी लेकिन बीच बचाव के बाद भी शिक्षक ने अपनी आदत में बदलाव नहीं लाया और सोमवार को भी उसने महिला शिक्षिका के साथ स्कूल परिसर में ही अभद्रता की तो उसने परिजनों और डायल 112 को सूचना देकर बुला लिया। डायल 112 के पहुंचने से पहले महिला शिक्षिका के परिजन स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। जहां बाद पहुंची डायल 112 की पुलिस पिटाई खा रहे शिक्षक को छुड़ाकर अपने साथ थाना लेकर चली गई। हालांकि देर रात तक थाना में किसी भी तरफ से कार्यवाई के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।

Comments are closed.