Gwalior News Lucknow Youth Took Alcohol Or Ate Potency Pills And Stay With Girlfriend In Hotel Died – Amar Ujala Hindi News Live

लखनऊ के युवक की मौत।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
Gwalior News: ग्वालियर में बिजनेस टूर पर आए एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थाटीपुर के मैक्सन होटल में रात को उसकी गर्लफ्रेंड मिलने आई थी। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। होटल के कमरा नंबर 301 से शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नशे के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के सेवन से उसकी मौत हुई है।

Comments are closed.