127 Sr Posts Will Be Filled In Aiims Bilaspur Himachal Notification Issued – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Jan 16, 2025 {“_id”:”6787b8d2748b4538f20903af”,”slug”:”127-sr-posts-will-be-filled-in-aiims-bilaspur-himachal-notification-issued-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”AIIMS Bilaspur: एम्स बिलासपुर में भरे जाएंगे एसआर के 127 पद, अधिसूचना जारी; आवेदन मिलेंगे आवेदन फॉर्म”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Mastermind And Accomplice Arrested In Case Of Robbery By… Feb 26, 2025 क्या महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई… Jun 22, 2022 एम्स बिलासपुर – फोटो : अमर उजाला विस्तार भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर ने 127 फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। लंबे समय से एम्स प्रबंधन की ओर से विशेषज्ञों के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी हो रही है लेकिन अभी तक कुछ विभागों में पद नहीं भरे गए हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एम्स बिलासपुर में अभी तक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस अधिसूचना में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में दो पद भरे जाएंगे। इसके अलावा मेडिसिन, गायनी, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक, एनेस्थीसिया जैसे मुख्य विभागों के पद शामिल हैं। बता दें कि इन पदों को भरने के लिए पहले भी अधिसूचनाएं जारी हुई हैं। लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं मिल पा रहे हैं। एक कुल 127 पदों में सामान्य वर्ग के 51, ओबीसी के 34, एससी, 19, एसटी के 9 और ईडब्ल्यूएस के 14 पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है दोपहर 12 बजे तक मान्य होगी। इन पदों के लिए 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से एम्स में ही साक्षात्कार आयोजित होंगे। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर आवेदन सुनिश्चित करें। संस्थान ने यह स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया आवेदन शर्तें और अन्य विवरण संस्थान ने वेबसाइट पर विस्तार से दिए हैं। उम्मीदवारों से अपेक्षा की है कि वे आवेदन से पहले सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें। Source link Like0 Dislike0 22460300cookie-check127 Sr Posts Will Be Filled In Aiims Bilaspur Himachal Notification Issued – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.