Dharamshala: Himachal’s Tanuja Kanwar Opened Her Account Of Wickets In Odi – Amar Ujala Hindi News Live

तनुजा कंवर ने वनडे में विकेटों का खोला खाता
– फोटो : संवाद
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय टी-20 के बाद अब हिमाचल प्रदेश की तनुजा कंवर ने वनडे में भी विकेट लेने को खाता खेल दिया है। बुधवार को राजकोट में भारतीय महिला टीम और आयरलैंड के बीच खेले सीरीज के अंतिम एक दिवसीय मैच में तनुजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। तनुजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड टीम की दो खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आयरलैंड की ओरला को 36 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

Comments are closed.