Postmortem Was Done Again In Case Of Murder Of E-rickshaw Driver For Money Confirmed Death Due To Head Injury – Amar Ujala Hindi News Live

दोबारा पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में दफनाया गया शव।
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजधानी लखनऊ में भीखमपुर निवासी ई रिक्शा चालक रिजवान की हत्या के मामले में बृहस्पितवार को दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि, यह चोट गोली गलने से आई या किसी और वजह से, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। देर शाम परिजनों ने पेपर मिल कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में शव को दफन कर दिया।

Comments are closed.